30 Best Poems for Kids to Attract a Love for Poetry In Hindi

0

बच्चों को कविता लिखना और पढ़ना बहुत मजेदार लगता है । बच्चे कविताओं को मन से हँसी खुशी पढ़ते है। शिक्षक और अभिभावक बच्चो को जीवन के पाठ और मूल्यों के बारे में सिखाने के लिए भी कविताओं का उपयोग कर सकते हैं। यह लेख आपको कविता के माध्यम से अपने बच्चे की मदद करने के तरीके के बारे में कुछ बेहतरीन टिप्स देने के को अच्छी शिक्षा देंने के साथ-साथ आपको अब तक की सर्वश्रेष्ठ बच्चों की कविताएँ देगा।

Y


Best Poems For Kids ( बच्चों के लिए सबसे अच्छी कविताएँ )

Short Poems for Kids in Hindi ( बच्चों के लिए हिंदी में लघु कविताएँ )

1. पानी बरसा

बिजली कड़की पानी बरसा,
गुड़िया मेरी भीग गई,
भीगे उसके बाल सुनहरे,
भीगी उसकी फ्राक नई।

2. सुबह जागो

काला कौआ सुबह-सवेरे,
काँव-काँव करता रहता,
हुआ सवेरा बिस्तर छोड़ो,
अंकित भैया से कहता ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top